Lalan Singh का RCP Singh Sushil Modi और Prashant Kishor पर हमला
Sep 11, 2022, 17:55 PM IST
JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील मोदी, प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह के खिलाफ बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि 'प्रशांत किशोर पर टिप्पणी बेकार है'...साथ ही उन्होने RCP पर कहा कि 'नीतीश कुमार के चलते आरसीपी सिंह राज्यसभा सांसद बने', Sushil Modi को आड़े हाथों लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि 'सुशील मोदी बेचारे हैं उन्हे कोई नहीं पूछता'...देखिए पूरी ख़बर !