लोकसभा में मणिपुर हिंसा और सरकार की नीति पर जमकर गरजे Lalan Singh, सुनें पूरा भाषण
Aug 09, 2023, 21:31 PM IST
जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद ललन सिंह ने मणिपुर हिंसा पर केंद्र की आलोचना करते हुए जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राज्य में अशांति नागालैंड और मिजोरम तक फैल सकती है और पूरी पूर्वोत्तर सीमा को प्रभावित कर सकती है. उन्होंने कहा, 'आप मणिपुर को हल्के में नहीं ले सकते. आज यह घटना मणिपुर में हुई, कल यह मिजोरम में होगी, परसों यह नागालैंड में हो सकती है और इसका असर पूरी पूर्वोत्तर सीमा पर पड़ेगा.' जानिए और क्या कहा ललन सिंह ने.