Lalan Singh Vs RCP Singh: ललन सिंह बोले- Nitish Kumar ने कर दिया इलाज
Aug 07, 2022, 19:42 PM IST
जेडीयू डूबता जहाज है...आरसीपी सिंह (RCP Singh ) के इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तगड़ा (Lalan Singh Vs RCP Singh) पलटवार किया है. जनता दल यूनाइडेट डूबता जहाज (JDU Sinking ship) नहीं दौड़ता हुआ जहाज है. कुछ लोग जहाज में छेद कर उसमें पानी घुसाना चाहते हैं. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने षड्यंत्र करने वाले को पहचान लिया और उनका इलाज कर लिया. ललन सिंह ने आरसीपी सिंह (Lalan Singh) पर तंज कसते हुए कहा कि जहाज में जब पानी घुसता है तो सबसे पहले कौन भागता है?.