फिर होगी Lalan Singh की ताजपोशी...JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह ने किया नामांकन
Dec 03, 2022, 23:22 PM IST
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ताजपोशी लगभग तय है...दरअसल JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह ने नामांकन किया है...JDU में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए ललन सिंह का अकेला नामांकन हुआ है...जिससे ये तय है कि JDU के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh हीं होंगे...देखिए ये रिपोर्ट...