Lalan Singh Vs RCP Singh: ललन सिंह का बड़ा अटैक- Nitish के कर्मचारी थे आरसीपी सिंह
Aug 09, 2022, 19:52 PM IST
आरसीपी सिंह के बयानों पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh Vs RCP Singh) ने तल्ख टिप्पणी की है. ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि आरसीपी सिंह 1998 में नीतीश कुमार के कर्मचारी थे. रेलवे मंत्री रहते नीतीश कुमार (CM Nitish Kuamar) के 3 दर्जन कर्मचारियों में से एक आरसीपी सिंह भी थे. बीजेपी तय नहीं करेगी कि जेडीयू कोटे से कौन मंत्री होगा ?. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह के प्रकरण के बाद जो राजनीतिक परिस्थिति बनी है उस विधायकों की राय जानने के लिए जेडीयू की बैठक (JDU Meeting on RCP Singh) बुलाई गई है.