RCP Singh को ललन सिंह का तगड़ा जवाब
Aug 07, 2022, 19:46 PM IST
आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू (RCP Singh on JDU) को डूबता जहाज कह दिया. इस जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Lalan Singh on RCP Singh) कर आरसीपी सिंह को जवाब (Lalan Singh Vs RCP Singh) दिया है. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता जहाज नहीं दौड़ता जहाज है.