Lalu-Nitish Meets Sonia: सोनिया गांधी से मिले नीतीश कुमार और लालू यादव
Sep 25, 2022, 21:11 PM IST
दिल्ली में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ) ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Lalu-Nitish Meets Sonia) से मुलाकात कर ली है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ळगूगेप खहसोी) ने कहा कि मैडम से बात हुई है. हमारा विचार है देश के विपक्ष को एकजुट हो. अभी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव है, उसके बाद आगे की बात होगी. लालू प्रसाद यादव बोले कि बीजेपी को हराना है देश को बचाना. जिस तरह बिहार में बीजेपी को हटाया है उसका देशभर में रिस्पॉन्स है. मैडम ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद फिर से मुलाकात की बात कही है. बीजेपी के खिलाफ तो कांग्रेस है ही.