MP Manoj Jha के समर्थन में उतरे Lalu Prasad Yadav, कहा-`उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा`
Sep 28, 2023, 20:22 PM IST
संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर चल रही चर्चा के दौरान 'ठाकुर का कुआं' कविता पढ़ने को लेकर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा सत्ता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. इस बीच उन्हें अपनी पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद का साथ मिल गया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि मनोज यादव विद्वान व्यक्ति हैं, सही बात बोलते हैं. उन्होंने कहा कि झा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. राजद अध्यक्ष ने आगे कहा कि झा की कविता से किसी को ठेस नहीं पहुंची है. लालू ने कहा कि कुछ लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. मनोज झा ने किसी पर निशाना नहीं साधा है. जब लालू प्रसाद से राजद विधायक चेतन आनंद ने झा की कविता पर उनके विरोध के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी यही समझ है. गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद झा ने सदन में एक कविता पढ़ी थी, जिसमें ठाकुर यानी राजपूत की चर्चा की गई थी. इस बयान को लेकर राजद विधायक चेतन आनंद ने झा के बयान पर तीखी टिप्पणी की थी. इसके बाद जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने भी झा के बयान पर जमकर निशाना साधा.