Lalu Prasad Yadav ने RJD कार्यकर्ताओं से कहा- जल्द हमारा राज आएगा
Oct 05, 2021, 19:44 PM IST
आरजेडी (RJD)ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. शिविर को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी संबोधित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रशिक्षण शिविर में आए जिलाध्यक्षों को लालू यादव (Lalu Yadav) ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान फिर एक बार लालू अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि जल्द हमारा राज आएगा, जनता हमें राज देगी, किसी के कृपा से नहीं मिलेगा.