PFI Ban...जगा Lalu Prasad Yadav का प्रेम
Sep 29, 2022, 07:55 AM IST
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (popular front of india ban) को 5 साल के लिए बैन कर दिया गया है. पीएफआई (PFI Ban) के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं. केंद्र सरकार के सख्त एक्शन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अलग राग अलाप दिया है. लालू यादव (Lalu Yadav on PFI Ban) ने कहा कि मुस्लिम संगठनों पर ही बैन क्यों. आरएसएस पर भी बैन लगे.