Lalu Yadav की मांग `PFI की तरह RSS पर भी लगे बैन`, बिहार में मचा सियासी बवाल
Sep 29, 2022, 22:55 PM IST
पीएफआई पर दिल्ली से बैन लगा और बिहार में सियासी बवाल मच गया. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मांग की है कि पीएफआई की तरह आरएसएस पर भी बैन लगाना चाहिए. इसपर बीजेपी ने गठबंधन की सरकार को चैलेंज किया है