बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पर बोले Lalu Yadav- `नरेंद्र मोदी अधिकार नहीं देंगे तो हटा देंगे`
Nov 22, 2023, 22:54 PM IST
बुधवार शाम को लालू यादव को दिल्ली के लिए रवाना होते हुए पटना एयरपोर्ट पर देखा गया. दिल्ली में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालू दिल्ली जा रहे हैं. लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली गयी हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार है और यह बिहारवासियों को मिलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए और अगर नरेंद्र मोदी सरकार नहीं देगी तो हम उन्हें हटा देंगे.