Lalu Yadav Exclusive: `बिहार का रेल पहिया पूरे देश में जा रहा`, अपने कार्यकाल पर बोले लालू यादव
Lalu Yadav Exclusive: बिहार के दिग्गज नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ज़ी बिहार झारखंड से बातचीत की है. इस बातचीत में लालू यादव ने अपने रेलवे के कार्यकाल पर बयान दिया है. बता दें कि लालू यादव ने बातचीत में कहा- 'बिहार का रेल पहिया पूरे देश में जा रहा है'. देखें वीडियो.