Lalu Yadav On EVM: `बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव`, EVM पर उठ रहे सवाल पर बोले Lalu Yadv
Lalu Yadav On EVM: आरजेडी सुप्रमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ईवीएम पर बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, महाराष्ट्र चुवाव परिणाम के बाद विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. इसमें राजद सुप्रीमो ने भी अपना सुर मिला दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि- 'बैलेट पेपर पर चुनाव होना चाहिए'. बता दें कि लालू यादव के इस बयान ने सियासत को गर्म कर दिया है. देखें वीडियो.