सांसद मनोज झा को लालू यादव का समर्थन, लालू यादव ने कहा विद्वान आदमी हैं वो
रोहित Sep 29, 2023, 11:11 AM IST सांसद मनोज झा को लालू यादव का समर्थन. लालू यादव ने कहा विद्वान आदमी हैं मनोज झा. कोई भी राजपूत का अपमान नहीं हुआ है और ना ही कि समाज का अपमान हुआ है.