Lalu का `विष्णु अवतार`: Nitish पार्थ...Tejashwi तारणहार !
Oct 04, 2022, 04:55 AM IST
पटना में एक बार फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स (RJD Poster) शुरू हो गई है. आरजेडी महिला विंग की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को विष्णु अवतार (Vishnu Avtaar) में दिखाया गया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar As Arjun) को अर्जुन और तेजस्वी यादव को सारथी (Tejashwi Yadav As Krishna) की भूमिका में दर्शाया गया है.