Land For Job Case: आज फिर होगी सुनवाई, Lalu Yadav-Tejashwi Yadav के वकील रख सकते हैं अपना पक्ष
रोहित Oct 16, 2023, 12:07 PM IST लैंड फॉर जॉब मामले में आज फिर होगी सुनवाई. लालू-तेजस्वी के वकील रखेंगे अपना पक्ष. केस से नाम हटाने की वकील कर सकते हैं मांग. आपको बता दें कि इस केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी जमानत.