Land for Job Scam: दिल्ली-मुंबई, पटना, रांची...24 ठिकानों पर रेड
Mar 11, 2023, 03:11 AM IST
लालू यादव (Lalu Yadav) के कुनबे पर ED के शिकंजे से सियासत (ED action on Lalu Family) सुलग उठी है. आज लालू यादव के करीब RJD के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर पूरे दिन छापेमारी चली. शाम में अबु दोजाना (Abu Dojana) के बाथरूम की टंकी और फॉल्स सेलिंग को तोड़ा गया. .दावा किया जा रहा है कि इस फॉल्स सेलिंग तोड़ कार्रवाई में कुछ अहम कागजात मिले हैं. दिल्ली-मुंबई, पटना, रांची में लालू यादव और उनके करीबियों के 24 ठिकानों पर रेड से सियासी उबाल है.