Land for Job Scam: CBI के बाद सक्रिय हुई ED, पटना और दिल्ली समेत 15 जगहों पर रेड
Mar 10, 2023, 11:00 AM IST
Land for Job Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को राजद के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना के पटना के फुलवारीशरीफ स्थित आवास पर छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में पटना के अलावा तीन राज्यों में 15 स्थानों पर छापेमारी की है. बिहार के पटना में राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के सहयोगी अबु दोजाना के घर पर भी छापेमारी की जा रही है. इससे पहले सीबीआई इसी मामले में पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और दिल्ली में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 15 मार्च को आरोपियों की पेशी भी होनी है.