Land For Jobs Case: ‘रिवर्स रॉबिनहुड है लालू यादव’
Jul 04, 2023, 13:22 PM IST
Land For Jobs Case: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कहना है कि सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर है. "ये रिवर्स रॉबिनहुड है. रॉबिनहुड अमीरों को लूटता था और पैसे मुहैया कराता था".