जोशीमठ में कई दिनों से धंस रही है जमीन, 561 मकानों में दरार, 66 परिवार का हुआ पलायन
Thu, 05 Jan 2023-7:55 pm,
चारधाम यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड का विशेष महत्व है. बद्रीनाथ चार पवित्र स्थानों में से एक है और बद्रीनाथ का मार्ग जोशीमठ से होकर गुजरता है. वैसे तो जोशीमठ को बद्रीनाथ का द्वार भी कहा जाता है. जोशीमठ में जमीन धंसने से 561 घरों में दरारें पड़ गई है. वहीं जोशीमठ से अब तक 66 परिवार पलायन कर चुके हैं. वहीं, जोशीमठ में एशिया का सबसे लंबा रोपवे बंद कर दिया गया है. जोशीमठ के कई घरों, दुकानों और होटलों की दीवारों में दरारें आ गईं. लोग कहते हैं- तपोवन विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना की सुरंग के कारण जोशीमठ में जमीन धंस रही है.