सामने आएगा जमीन घोटाले का सच, ED के रडार पर हैं IAS छवि रंजन !
Apr 24, 2023, 09:33 AM IST
सामने आएगा जमीन घोटाले का सच. IAS छवि रंजन अब ED के रडार पर आ गए हैं. IAS को तीसरी बार समन भेज कर बुलाया गया है. रांची में जमीन घोटाले को लेकर जांच बहुत तेजी गति से चल रही है. राजधानी के बरियातू रोड में सेना की कब्जे वाली जमीन में फर्जीवाड़ा. चेशायर होम रोड में जमीन खरीद-बिक्री मामले में फर्जीवाड़ा.