landforjobscam लालू यादव के रिश्तेदारों और करीबियों के घर ईडी की छापेमारी
Mar 11, 2023, 07:33 AM IST
Land for Job Scam: ED ने शुक्रवार को RJD के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना के Patna के फुलवारीशरीफ स्थित आवास पर छापेमारी की. लैंड फॉर जॉब घोटाले में पटना के अलावा अन्य राज्यों में भी ED ने छापेमारी की है. बिहार के पटना में राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के सहयोगी अबु दोजाना के घर पर भी छापेमारी की है. इससे पहले सीबीआई इसी मामले में पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और दिल्ली में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि इस मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 15 मार्च को आरोपियों की पेशी भी होनी है.