झारखंड स्कूल में लंगूर रोज क्लास अटेंड करने आता है स्कूल
Sep 19, 2022, 15:51 PM IST
Jharkhand School : झारखंड के हजारीबाग जिले से एक दिलचस्प वीडियो सामने आ रहा है. हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दनुआ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में एक लंगूर (Langur In School) पिछले एक हफ्ते से छात्र-छात्राओं के साथ हर रोज कक्षाओं में अपनी हाजिरी दर्ज करा रहा है. लंगूर की गतिविधियां कौतूहल का विषय बन गई है. कक्षाओं से लेकर स्कूल के दफ्तर में उसकी मौजूदगी का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं