Patna Lathicharge: BPSC अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता Dileep Kumar
Patna Lathicharge On BPSC Aspirants: बिहार की राजधानी पटना में BPSC कार्यालय के बाहर 70वीं सिविल सेवा परीक्षा का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी अभ्यर्थी बीपीएससी में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अपना विरोध जताने बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके साथ ही छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. देखें वीडियो.