Patna Railway Station पर Executive Lounge की शुरुआत
Sep 30, 2022, 07:55 AM IST
बिहार के सबसे बड़े स्टेशन पटना जंक्शन पर अब एयरर्पोट जैसी सुविधाएं मिलेंगी...क्योंकि अब पटना जंक्शन पर एग्जीक्युटिव लाउंज की शुरुआत होगई है... इस लॉन्ज के उद्घाटन के बाद पटना से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी...देखिए पूरी ख़बर !