Sushil Modi बोले- `लालू राज का ट्रेलर है`
Aug 17, 2022, 18:49 PM IST
बिहार की महागठबंधन सरकार में कल मंत्रिमंडल विस्तार हुआ... शपथ ग्रहण समारोह में कार्तिक कुमार ने बिहार के कानून मंत्री के तौर पर शपथ ली, लेकिन अब नए कानून मंत्री को लेकर बिहार में बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है, दरअसल कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट जारी हुआ है, उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था...लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए बल्कि इस दौरान वे मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, बता दें कि कार्तिक कुमार नीतीश सरकार में RJD कोटे से मंत्री बने हैं... पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'Cm Nitish से अफील करूंगा कि कार्तिक कुमार को बर्खास्त करें'.....साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि 'ये लालू राज का ट्रेलर है'........देखिए पूरी ख़बर !