लक्ष्मण नरसिम्हन बने स्टारबक्स के नए सीईओ
Sep 02, 2022, 09:45 AM IST
स्टारबक्स ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को नए सीईओ के रूप में नामित किया है. 1 अक्टूबर को नरसिम्हन हॉवर्ड शुल्त्स की जगह स्टारबक्स में शामिल होंगे और अप्रैल 2023 तक अंतरिम प्रमुख के रूप में बने रहेंगे. नरसिम्हन का स्वागत करते हुए शुल्त्स ने कहा, "वह एक रणनीतिक और परिवर्तनकारी नेता हैं, जिनके पास शक्तिशाली उपभोक्ता ब्रांड बनाने का गहरा अनुभव है". नरसिम्हन सितंबर 2019 में रेकिट में शामिल हुए और 1999 में इसके गठन के बाद से यहां पदभार ग्रहण करने वाले पहले बाहरी उम्मीदवार बने.