भारतीय मूल के इन हस्तियों ने संभाल रखी है विदेशों की इन बड़े कपनियों की कमान
Sep 02, 2022, 23:24 PM IST
भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को स्टारबक्स के नए सीईओ बनाए गए हैं. लक्ष्मण नरसिम्हन 1 अक्टूबर को नरसिम्हन हॉवर्ड शुल्त्स की जगह स्टारबक्स में शामिल होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ लक्ष्मण नरसिम्हन ही एक ऐसे सीईओ नहीं हैं जिन्हें ये पद दिया गया है. इससे पहले भी कई ऐसे भारतीय मूल हैं जिन्हें ये पद दिया जा चुका है.