Bihar Vidhansabha के नेता प्रतिपक्ष Vijay Sinha और Lakhisarai SP में ठनी
Sep 17, 2022, 17:33 PM IST
लखीसराय से विधायक और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और जिले के एसपी के बीच ठन गई है, दरअसल सिन्हा ने लखीसराय में दुष्कर्म और डकैती कांड के बाद पुलिस पर जमकर हमला बोला था, इसके साथ-साथ उन्होने सीधे तौर पर लखीसराय के एसपी पंकज कुमार पर फोन बंद रखने, अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है...देखिए पूरी ख़बर !