नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने AIMIM के विधायकों के RJD में शामिल होने पर कहा-`ये विलय सभी विलयों से अलग है`
Jul 01, 2022, 13:22 PM IST
AIMIM के 4 विधायक वुधवार को आरजेडी में शामिल हो गए. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 'ये विलय सभी विलयों से अलग है...हमेशा देखा जाता है कि जहां सत्ताधारी दल हैं वहीं ज्यादातर लोग विलय करते हैं...ये सब लालू जी की विचारधारा की देन है कि इतने साल से भाजपा में हिम्मत नहीं हुई की बिहार में अकेले चुनाव लड़े'...देखिए पूरी वीडियो....