Libra Horoscope Today : आज का तुला राशिफल 11 दिसंबर, दोपहर तक लाभदायक सौदा करेंगे
Dec 10, 2022, 23:22 PM IST
Libra Horoscope Today : दोपहर तक बहुत ही लाभदायक सौदा करेंगे. किंतु शाम के बाद किसी प्रिय व्यक्ति के बिछोह का गम आपको सताएगा. क्या करें- आप लोगों की मुक्त कंठ से तारीफ करें. जितना संभव हो दूसरों की भलाई का काम करें, कोई पुण्य कार्य भी करें. क्या ना करें- व्यर्थ में किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें. किसी के बीच में ना बोलें. उपाय- शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए 108 बार ओम नमः शिवाय का मंत्र जाप करें.