Libra Horoscope Today : आज का तुला राशिफल 12 दिसंबर, हर कार्य समय पर पूरे करें
Dec 11, 2022, 22:33 PM IST
Libra Horoscope Today : पुरानी चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा या कोई मुसीबत आसानी से टल जाएगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रेम और रोमांस के मामले में आप खुलकर सामने नहीं आएंगे लेकिन आपका प्यार सफलता की ऊँचाइयों को छुएगा. आप कहीं स्थानांतरित होकर कहीं दूसरी जगह जाएंगे, किन्तु आपके मन में इसका कोई दुःख नहीं होगा क्योंकि यह पहले से बेहतर जगह होगी. क्या करें-सुबह जल्द उठे एवं हर कार्य समय पर पूरे करें.
क्या नहीं करें- जल्दबाजी में किसी भी पेपर पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करें. उपाय-मोती या चंद्रकान्त मणि गले में धारण करें। सफेद वस्तुओं का दान करें.