Libra Horoscope Today : आज का तुला राशिफल 16 दिसंबर, स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दे
Dec 15, 2022, 22:11 PM IST
Libra Horoscope Today : काम के मोर्चे पर भी मौजमस्ती और परिवार साथ-साथ रहेंगे. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दे व छोटी-छोटी तकलीफों को गम्भीरता से ले. बिना तनाव के बेहतर जीवनशैली अपनाएंगे. क्या करें- मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहे. क्या नहीं करें- अनजान लोगों पर विश्वास नहीं करें. उपाय-प्रातःकाल जल्दी उठे व मेडिटेशन करें.