Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 30 अक्टूबर, खर्च की प्रबलता रहेगी
Oct 29, 2022, 23:11 PM IST
Libra Horoscope Today: आज छठ का तीसरे दिन संध्या अर्घ्य पर उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपने जो भविष्य के रूप-रेखा बना रखी हैं, वे क्रियान्वित होगी. खर्च की प्रबलता रहेगी, किन्तु आवक पूर्ण रहेगी. परिश्रम का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा. आज क्या करें- अपनी जीवनशैली सरल बनाएं. आज क्या न करें- आज का कार्य कल पर नहीं टाले. उपाय- केले के वृक्ष में घी का दीपक जलाएं.