Libra Horoscope Today : आज का तुला राशिफल 2 नवंबर, क्रोध पर पूरा नियंत्रण रखें
Nov 01, 2022, 23:33 PM IST
Libra Horoscope Today : तुला राशि- बुधवार के दिन चौथे भाव में चंद्रमा का परिभ्रमण कलह का कारण बनेगा. आपको क्रोध पर पूरा नियंत्रण रखना होगा. आज क्या करें - बुधवार के दिन गाय की सेवा करें. आज क्या ना करें - बुधवार के दिन आर्थिक मामलो में किसी पर भरोसा ना करें.