Libra Horoscope Today : आज का तुला राशिफल 29 अक्टूबर, आहार-विहार में संयम रखें
Oct 28, 2022, 23:22 PM IST
Libra Horoscope Today : आज पेट तथा रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें. आहार-विहार में संयम रखें. इससे कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. प्रयास करने पर आपके समस्त कार्य अंतिम समय में पूरे हो जाएंगे. आज क्या करें- आज नकारात्मक सोच से बचें. आज क्या न करें- आज किसी के प्रति भी षडयंत्र नहीं करें.