पानी की तेज धार में फंसे शख्स की जान बचने का 50-50 चांस
Jul 28, 2022, 14:40 PM IST
कहते हैं 'जाको राखे साईया, मार सके न कोए'...हैदराबाद में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, दरअसल यहां एक बाइक सवार पानी की तेज धार में फंस गया, बचने का चांस 50-50 था...लेकिन तभी देवदूत बनकर तेलंगाना पुलिस पहुंचती है और कैसे मौत के मुंह से शख्स को सकुशल बाहर निकाल लेती है, इस रिपोर्ट में देखिए !