शेर को भारी पड़ा शेरनी को छेड़ना, भुगतना पड़ा ऐसा अंजाम
Jun 07, 2022, 17:44 PM IST
शेर से तो आप सब वाकिफ होंगे ही. जंगल में जहां से शेर निकलता है, वहां से दूसरे जंगली जानवर डरकर भाग जाते हैं या फिर यूं कहें कि वो वहां से बचने की हिम्मत छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से शेर उन सब का शिकार कर लेते हैं. हालांकि, इस वायरल हो रही वीडियो में शेर डरता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दो शेर दिखाई दे रहे हैं. लेकिन दोनों ही शेरनी की दहाड़ के आगे बिल्कुल चुप नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर शेरनी को छेड़ता है. जो वहां मौजूद शेरनी को पसंद नहीं आता और वो ऐसा दहाड़ती है कि शेर की मानो जान निकल गई.