जेब्रा का शिकार करने के चक्कर में शेर को खानी पड़ी मुहं की, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Tue, 31 Jan 2023-7:00 pm,
Viral Video : सोशल मीडिया पर शेर की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो में खुले मैदान में काफी सारे जानवर नदी के किनारे टहल रहे हैं. तभी वहां शेर और शेरनी दबे पांव पहुंचते हैं. घात लगाकर बैठा शेर अचानक जेब्रा पर हमला कर देता है. शिकार करने के लिए गड्ढे को पार करते समय शेर को जंप लगानी पड़ी, लेकिन जंप की लंबाई कम रह गई और देखते ही देखते शेर का जबड़ा बुरी तरह जमीन पर लगा कर घायल हो गया. हालांकि शेरनी ने जेब्रा का पीछा जरूर किया लेकिन शिकार हाथ नहीं लगा.