Lionel Messi ने Mahendra Singh Dhoni की बेटी Ziva Dhoni को अपनी साइन की हुई जर्सी की गिफ्ट
Dec 28, 2022, 17:55 PM IST
Lionel Messi Gift To Ziva Dhoni: क्रिकेट आइकन MS Dhoni की बेटी जीवा को Lionel Messi द्वारा साइन की हुई अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी भेंट की गई. धोनी की पत्नी Sakshi Dhoni ने मंगलवार को जर्सी पहने Ziva Dhoni की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. टीशर्ट पर हाथ से लिखे नोट में लिखा है, 'पैरा जीवा', जिसका अर्थ है 'जीवा के लिए'. ज़ीवा के इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है, "जैसा पिता वैसी बेटी." इंस्टाग्राम पर Ziva Dhoni के 1.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका अकाउंट उनके माता-पिता द्वारा चलाया जाता है.