लियोनेल मेसी ने वाइफ एंटोनेला रोक्कुजो का डांस वीडियो किया शेयर
Dec 25, 2022, 21:55 PM IST
विश्व कप विजेता अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने बचपन की प्रेमिका, पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो का एक वीडियो शेयर किया है. मेसी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.