Liquor Ban In Bihar: बालकाल में ही शराबबंदी से हाहाकार! Vaishali में एक की मौत, 2 को नहीं दे रहा कुछ भी दिखाई
शुभम राज Sat, 24 Aug 2024-8:21 pm,
Liquor Ban In Bihar: 8 साल और 5 महीने की शराबबंदी... मतलब शराबबंदी की बाल्यावस्था. साढ़े 8 साल होती ही कितनी उमर है. अभी तो किशोरावस्था, जवानी की अवस्था, अधेड़ावस्था और वृद्धावस्था आना बाकी है. पता नहीं, शराबबंदी अपना बुढ़ापा देख पाएगी या नहीं. क्या पता कि तरुणाई ही न देख पाए और हम यह कोई बड़ी बात नहीं कह रहे हैं. बिहार की राजनीति में अब शराबबंदी को समाप्त करने की चर्चा तो कम से कम हो ही रही है. खैर, हम अभी शराबबंदी के बालकाल में ही रहते हैं, जिसमें जहरीली शराब से एक की मौत हो जाती है और 2 की दुनिया ब्लैक एंड व्हाइट में तब्दील हो गई है. अगर बालकाल में ऐसा हो रहा है तो तरुणाई और बुढ़ापे में शराबबंदी क्या क्या गुल खिलाएगी. देखें वीडियो.