शराबबंदी वाले बिहार में शराब ही शराब, मोतिहारी से शराब पार्टी का वीडियो आया सामने
मोतिहारी से शराब पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. शराबबंदी वाले बिहार में चिकेन के साथ शराब की बोतल वाली ये वीडियो चकिया प्रखण्ड प्रमुख के पति मिथिलेश के आवास की है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है शराब की बोतल शराब पीने के बाद आधी खाली है. वीडियो पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर में प्रमुख के आवास की है. शराब पार्टी मामले में प्रमुख पति ने हमारे संवाददाता से फोन पर बात करते हुए स्वीकार किया है कि शराब ही है. पर वो नहीं पी रहे थे वो सिर्फ चिकेन ही खाएं थे. शराबबंदी के वक्त में जनप्रतिनिधि के पति का शराब के साथ ऐसी तस्वीर का आना उनके नैतिकता और कानून को ठेंगा दिखाने वाली बात है.