8वीं के छात्र ने चलते फिरते मोटरसाइकिल में बना दिया शराब दुकान, टंकी में शराब रख कर रहा था कारोबार
Feb 03, 2023, 22:55 PM IST
मामला वैशाली जिले के बिदुपुर के रहीमापुर की. जहां उत्पाद विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि मोटरसाइकिल में चलती फिरती शराब का कारोबार होती है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने एक छात्र को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पूरे मोटरसाइकिल के तलाशी लेने के बाद उत्पाद विभाग को नहीं मिली शराब जब उत्पाद विभाग की टीम ने बच्चे के साथ सख्ती दिखाई तब बच्चे ने दिखाए चलती फिरती मोटरसाइकिल में शराब दुकान. छात्र ने गाड़ी के टंकी को बना रखा था शराब की दुकान.