Liquor Smuggling Video: कचरे के ट्रक में शराब की तस्करी
Sep 22, 2022, 19:33 PM IST
बिहार में शराबबंदी (Liquar Ban in Bihar) के बाद तस्करों ने तस्करी के लिए एक बढ़कर एक उपाय ढूंढ लिए हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) में भी शराब तस्करी का ऐसा ही (Liquor Smuggling Video) मामला देखने को मिला. दरअसल कचरे से लदा एक ट्रक पलट गया. पुलिस ने जब इस ट्रक की जांच की तो इसमें भारी मात्रा में शराब मिली. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है.