शराब तस्कर कर रहे हैं तरह-तरह के नशीले पदार्थों की तस्करी, मद्यनिषेध विभाग ने हैंड हेल्ड स्कैनर से लाखों की खेप जब्त की
Mar 28, 2023, 20:22 PM IST
नशे में इस्तेमाल के लिए प्रतिबंधित सिरप का बड़ा खेप मद्य निषेध विभाग के कर्मचारियों के हत्थे चढ़ गया. मंगलवार के दोपहर बाद उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती मांझी चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग द्वारा चेकिंग किया जा रहा था. जिसके बाद हैंड हेल्ड स्कैनर द्वारा टैंकर का जांच किया गया तो बॉटल नुमा कुछ दिखाई दिया.
चालक द्वारा पूछे जाने पर वह बहाना बनाने लगा जिसके बाद मद्य निषेध बिभाग के पुलिसकर्मियों द्वारा सख्ती किया गया तो कफ सिरफ लदे होने के बात बताई. कफ सिरफ का मात्रा 210 कार्टून है जिसका बाजार मूल्य 45 लाख रुपये बताया जा रहा है. प्रतिबंधित सिरफ का खेप बिहार के अलग अलग जगहों पर देना था. लेकिन पुलिसकर्मियों को भ्रामित करने के लिए चिन्नी मिट्टी के बर्तन और खिलौना के आड़ में सिरफ का तस्करी हो रहा था. तस्करों द्वारा पुलिसकर्मियों और जांच अधिकारियों को भ्रामित करने के लिए कैण्टेनर के आगे ऑन ड्यूटी आर्मी का स्टिकर लगाया गया था. सकैनर में संदिग्ध बस्तु पकड़े जाने के बाद चालक द्वारा जांच कर्मीयों को आर्मी का सामान बताकर भ्रामित किया गया. लेकिन दबाव और सख्ती के बाद प्रतिबंधित समान होने की बात स्वीकारी.