जारी हुई 384 दवाओं की लिस्ट.26 दवाएं लिस्ट से बाहर.34 नई दवाओं को किया गया शामिल...
Sep 17, 2022, 12:55 PM IST
Healthcare : स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से जो 384 दवाओं की सूची जारी की गई है...उसमें 34 नई दवाओं को आवश्यक दवाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है...वहीं केंद्र सरकार ने निवर्तमान दवाओं की लिस्ट से 26 दवाओं को हटाने का फैसला किया है...अहम बात यह है कि केंद्र सरकार की ओर से इससे पहले 2015 में जरुरी दवाओं की राष्ट्रीय सूची जारी की गई थी...देखिए ये वीडियो...