हाजी हुसैन की चारों बेटियों से सुनिए शिव तांडव, हनुमान चालीसा, शिव भजन और हिन्दू धर्म के अन्य श्लोक | Shaista Parveen | Shahina Khatoon

Jul 28, 2023, 20:44 PM IST

जहां लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते है तो वहीं मोतिहारी की चार मुस्लिम बहने हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों के लिए एक नज़ीर बनकर उभरी है और ये संदेश देती हैं कि आप दूसरे की धर्मों को कैसे सम्मान कर सकते है…..दरअसल मोतिहारी के रक्सौल की रहने वाले हाजी हुसैन की चारों बेटियां हिंदू गीतों को बड़े लुत्फ़ के साथ गाती नजर आ रही हैं… हाजी हुसैन की चारों बेटियां शिव तांडव, हनुमान चालीसा और शिव भजन के साथ-साथ अन्य श्लोक भी ऐसे गाती है मानो इनके कंठ में स्वयं माँ सरस्वती विराजमान हो…. जब शाइस्ता परवीन और शाहिना खातून के साथ-साथ उनकी बाकी बहने भी भजन गाती है तो सामने वाला व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो जाता है… आपको बता दें कि सबसे बड़ी बहन शाइस्ता परवीन दिव्यांग है… और हाजी हुसैन पेशे से ऑटो ड्राइवर है..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link