छोटे बंदर को नहलाया जा रहा जबरदस्ती
Sep 20, 2022, 19:34 PM IST
वीडियो में नन्हे बंदर की मां उसे नहलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन छोटा उस्ताद लगातार मना कर रहा है. आखिर में नन्हे बंदर ने भागने की भी सोची लेकिन मां की मजबूत पकड़ से खुद को छूड़ा नही पाया. जिसके चलते उसे नहाना पड़ा. दर्शकों के द्वारा वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.